आज फिर कुछ ऐसी ही दिलचस्प वैज्ञानिक तथ्यों (Interesting facts) के बारे में बताने वाला हूँ, जिसपर आप विश्वास नहीं कर पाएँगे।
आप इन्हें जाने और मुझे बताये की आपको ये Amazing & Rochak Science – 02 कैसी लगी.? आपका इन रोचक जानकारी के बारे में क्या कहना है।
विज्ञान के बारे में संबंधित आश्चर्यजनक तथ्य (भाग – 02)
![Amazing Science facts in Hindi (विज्ञान से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्य) [Rochak Science - 02] 1 Amazing-Facts-About-Science-Hindi-P2](https://3.bp.blogspot.com/-1vBdz-USzS8/VmpbETfhCnI/AAAAAAAAAI8/Lc4tmemk9ig/s1600/Amazing%2BFacts%2BAbout%2BScience%2Bin%2BHindi%2BPart2.jpg)
01). चंद्रमा हर साल हमसे 3.78 cm दूर हो रहा है।
02). जब चाँद बिलकुल आपके सिर पर होता है तो आपका वजन थोड़ा कम हो जाता है.
03). नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.
04). शुक्र ग्रह की सतह का तापमान 351 डिग्री से./ 864 डिग्री फे. है, जो किसी भी ग्रह की सतह का सबसे अधिक तापमान है।
05). नार्वे दुनिया का एक ऐसा देश है जहाँ सूरज आधी रात में चमकता है।
![Amazing Science facts in Hindi (विज्ञान से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्य) [Rochak Science - 02] 2 Facts-About-Science](https://4.bp.blogspot.com/-nV9HEod6Sdg/VmpdV2cYlUI/AAAAAAAAAJE/4nTE0Vjd6Uw/s1600/Amazing%2BFacts%2BHindi%2BPart2.jpg)
06). प्रकाश को धरती की यात्रा करने के लिए सिर्फ 0.13 सैकेंड लगेगें.

08). तत्वो की आर्वती सारणी में ‘j’ अक्षर कही भी नही आता।
09). क्विक सिल्वर या पारा ऐसी एकमात्र धातु है, जो तरल अवस्था में रहती है और इतनी भारी होती है कि इस पर लोहा भी तैरता है।
10). नाभिकीय भट्टियों में प्रयुक्त गुरु-जल विश्व का सबसे महँगा पानी है। इसके एक लीटर का मूल्य लगभग 13,500 रुपये होता है।
ये भी पढ़े :आश्चर्यजनक तथ्य हिन्दी भाषा के बारे मे ;
12). धरती एकलौता ऐसा ग्रह है जिसका नाम किसी देवता के ऊपर नही रखा गया और ना ही पुल्लिंग रखा गया है.
13). ‘ऐस्बेस्टस’ नामक पदार्थ आग में नहीं जलता।

14). अगर आप अंतरिक्ष में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही है.
19). आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आप बर्फ के टुकड़े से आग शुरू कर सकते है।
” वैज्ञानिको के लिए उपयोग होने वाला शब्द ‘SCIENTIST’ पहली बार 1883 में प्रयोग किया गया था और वैज्ञानिको द्वारा प्रतिदिन 41 नई प्रजातियाँ खोजी जाती है।”